
भारत का सबसे ठंडा गांव
भारत का सबसे ठंडा गांव भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ठंड का असर साफ दिखना शुरू हो गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां ठंड बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच जाती है. हम बात कर रहे हैं लद्दाख के द्रास इलाके के बारे में. जिसे दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा गांव माना जाता है. यहां सर्दियों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला जाता है. चलिए आपको बताते हैं इस जगह के बारे में.
लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित द्रास भारत को सबसे ठंडा गांव माना है. जिसे लद्दाख के गेटवे नाम से भी जाना जाता है. ये गांव चारों तरफ से 16000 से 21000 फुट के पहाड़ों से घिरा हुआ है. जहां लगभग 22000 लोग रहते हैं. यहां का तापमान -60°C तक गिर जाता है. अक्टूबर से अप्रैल तक चलने वाली कड़ाके की सर्दी यहां रहने वाले लोगों के लिए जीवन को बेहद कठिन बना देती है. हाई एल्टीट्यूड पर होने और हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण यहां भयंकर ठंड होती है.
22 हजार इस गांव की आबादी
कड़ाके की ठंड के बावजूद द्रास में करीब 22 हजार लोग रहते हैं. यहां अधिकतर आबादी शिना भाषी दारदिक समुदाय की है. भीषण सर्दी से बचने के लिए लोग मोटी दीवारों वाले घर बनाते हैं, लकड़ी से जलने वाले चूल्हों का उपयोग करते हैं और गर्म ऊनी कपड़े पहनकर खुद को सुरक्षित रखते हैं.

अमरनाथ यात्रा का मार्ग
द्रास से ही 30 किलोमीटर दूर है मीना मार्ग. ये पहाड़ियां अमरनाथ यात्रा का मार्ग है और मचोई ग्लेशियर से घिरा हुआ है. इसी के पास है Laser La एक पहाड़ जो अपने दूध जैसे सफेद पानी के लिए प्रसिद्ध है. यहां के पहाड़ एक तरफ हरे दिखेंगे, दूसरी तरफ भूरे (सिर्फ गर्मियों में) यानी हरियाली और बंजर जमीन एक साथ यहां दिख सकती है और ये काफी अनोखी बात है. दूसरी ओर सर्दियों में ये सब कुछ सफेद दिखेगा और सफेदी से ढक जाता है.
कारगिल युद्ध के बाद बना टूरिस्ट अट्रैक्शन
द्रास असल में कारगिल युद्ध के बाद टूरिस्ट अट्रैक्शन बना है. 1999 के बाद यहां लोग आने लगे और यहां की अर्थव्यवस्था उसी पर सीमित हो गई. द्रास में देखने लायक काफी कुछ है.

ऐसे पहुंचे द्रास
द्रास पहुंचने का सबसे आसान तरीका श्रीनगर-लेह हाईवे (NH1) से होकर बाय रोड जाना है. आप श्रीनगर या कारगिल से टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या बस ले सकते हैं. यहां आपको रहने के लिए होम स्टे आसानी से मिल जाएगा. यहां आने के लिए टूर पैकेज लेना सबसे सस्ता और सुविधाजनक विकल्प माना जाता है.
ये भी पढ़ें: