महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये रोड ट्रिप्स
महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये रोड ट्रिप्स कहते हैं कि अगर आपको दुनिया के बारे में जानना है तो जितना हो सके ट्रेवल करिए, घूमिए और लोगों से मिलिए. ये आपको जीवन में नए अनुभव देता है. ऐसे में अगर आप रोड ट्रिप के शौकीन हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. रोड ट्रिप पर जाने का अपना अलग ही मजा होता है, जो हमें कई तरह के नए एक्सपीरियंस देता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर हर महिला को एक न एक बार जरूर जाना चाहिए.
बेंगलुरु से कूर्ग
अगर आप नेचर लवर हैं, तो यह रोड ट्रिप मिस न करें. कूर्ग को दक्षिण भारत का ‘स्कॉटलैंड’ कहा जाता है. यहां की हरियाली, कॉफी के बागान और हल्की ठंड दिल को सुकून दे देती है. साथ ही यह रूट महिलाओं के लिए सुरक्षित, आरामदायक और परिवार या सोलो हर तरह के ट्रिप के लिए बढ़िया है.
मुंबई से गोवा
आमतौर पर यह सबसे सुरक्षित और बेहतर हाईवे माना जाता है. हरे-भरे जंगलों, घाट और शांत बीच आपको सुकून का एहसास देंगे. साथ ही अगर आपको बीच पसंद हैं, तो यह ट्रिप आपका दिल जीत लेगा.
गुवाहाटी से तवांग
यह सफर आपको पूर्वोत्तर भारत की खूबसूरती से रूबरू कराएगा है. तेजपुर के खूबसूरत नजारे और सेल्सा पास की ऊंचाई एकदम फिल्मी एहसास देती हैं. रास्ता थोड़ा घुमावदार है, लेकिन बहुत ही शांत और सुरक्षित भी. यहां की ताजी हवा आपकी थकान पल भर में मिटा देगी.
जयपुर–अजमेर–पुष्कर
राजस्थान का यह छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत रोड सर्किट महिलाओं के लिए परफेक्ट है. रास्ता साफ, सुरक्षित और काफी मजेदार है. जयपुर का शाही अंदाज, अजमेर की दरगाह और पुष्कर की शांत झील, ये तीनों आपका दिल जीत लेंगे.
चेन्नई से पुडुचेरी
ईस्ट कोस्ट रोड यानी ECR भारत की सबसे खूबसूरत कोस्टल रोड में से एक है. यहां ड्राइव करते हुए बायीं तरफ समुद्र की नीली लहरें आपका मोह लेंगी. साथ ही पोंडिचेरी पहुंचकर आपको फ्रेंच कल्चर, रंगीन गलियां और बीच-फ्रंट कैफे मिलेंगे. ये आपके लिए बेहद यादगार ट्रिप हो सकता है.
ये भी पढ़ें: