scorecardresearch

ये हैं 4 तरह के नए इंडियन ट्रैवलर, आपकी ट्रैवल पर्सनालिटी इनमें से कौन-सी है? गूगल की रिपोर्ट ने बताया पूरा ट्रेंड

अब ट्रैवल की दुनिया में भी पर्सनालिटी टाइप निकल आए हैं. Google की नई रिपोर्ट Travel Rewired: Decoding The Indian Traveller बताती है कि भारतीय यात्रियों के चार नए आर्किटाइप्स यानी ट्रैवल टाइप उभरकर सामने आए हैं.

Traveller Traveller

क्या आप Type A या Type B पर्सनालिटी टेस्ट करते हैं? क्या कभी चुपके से चेक किया है कि आपकी आदतें आपके जोडिएक साइन से मैच करती हैं या नहीं? अक्सर हम सब ऐसा करते हैं. पर्सनालिटी और बिहेवियर वाले ये छोटे-छोटे खुलासे मजेदार भी होते हैं और कभी-कभी हमारी लाइफ की पसंद-नापसंद भी बता देते हैं.

वैसे अब ट्रैवल की दुनिया में भी पर्सनालिटी टाइप निकल आए हैं. Google की नई रिपोर्ट Travel Rewired: Decoding The Indian Traveller बताती है कि भारतीय यात्रियों के चार नए आर्किटाइप्स यानी ट्रैवल टाइप उभरकर सामने आए हैं. हर ग्रुप का अपना स्टाइल है. यात्रा की वजह अलग, प्लानिंग का तरीका अलग और दुनिया घूमने का नजरिया अलग.

तो आइए जानते हैं... कौन-कौन है इन चार ट्रैवलर कैटेगरीज में और उनकी यात्रा कैसी होती है.

1. Memory Makers: यादों के शौकीन
यह वो लोग हैं जो ट्रैवल इसलिए नहीं करते कि दुनिया देखनी है बल्कि इसलिए करते हैं कि कुछ ऐसा जी सकें जो ज़िंदगी भर याद रहे. इनके लिए सफर का मतलब है. अपने पसंदीदा सिंगर के कॉन्सर्ट में जाना, स्टेडियम में लाइव मैच देखना, किसी फेमस लोकेशन का सेट-जेटिंग करना या कोई ऐसा पल पकड़ लेना जो सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि अपनी आंखों के सामने हो.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रुप में ज्यादातर Gen Z हैं, जो पैशन और हॉबी को लेकर यात्रा करते हैं. जैसा Gen Z कहता है, Sunset Chasing, Stadium Roaring and Festival ConfettiVibes.

कैसे प्लान करते हैं:
इस ग्रुप को कोई जल्दी नहीं होती. ये लगभग एक हफ्ते तक इटिनरेरी बनाते हैं, रिसर्च करते हैं और हर जगह को अपने हिसाब से सेट करते हैं.

कैसे घूमते हैं:
इनकी ट्रिप्स लंबी होती हैं 11 दिन या उससे ज्यादा. 64% मैमोरी मेकर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पसंद करते हैं. और ज्यादातर दोस्तों के साथ निकलते हैं.

2. Globetrotters: घूमना इनके लिए स्टाइल और लाइफस्टाइल है
ये वंडर लस्ट वाली कैटेगरी है. वो लोग जिन्हें एयरपोर्ट की महक तक मोटिवेट कर देती है. ये ज्यादातर मिलेनियल्स और बड़े मेट्रो शहरों के यात्री हैं. Globetrotters सब कुछ खुद प्लान करते हैं. 59% अपनी ट्रिप्स खुद फंड करते हैं, और आराम, लग्जरी और प्रीमियम एक्सपीरियंस इनकी पहली पसंद है. इनके लिए ट्रैवल सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि इंडल्जेंस है. बेस्ट व्यू वाले रूम की बुकिंग से लेकर बिजनेस क्लास ट्रैवल तक.

कैसे प्लान करते हैं:
ये सबसे ज्यादा रिसर्च करने वाले ट्रैवलर हैं. एक हफ्ते से ज्यादा समय इनकी प्लानिंग में चला जाता है. 63% लोग सोशल मीडिया क्रिएटर्स को अपनी ट्रैवल इंस्पिरेशन मानते हैं.

कैसे घूमते हैं:
इनकी ट्रिप्स छोटी नहीं होतीं. ये 7-10 दिनों से ज्यादा की इंटरनेशनल ट्रिप्स पसंद करते हैं. साथ में आमतौर पर पार्टनर या स्पाउस होता है. हॉलिडे इनका मी टाइम नहीं बल्कि लग्जरी टाइम होता है. स्पा, फाइन डाइनिंग और प्रीमियम एक्सपीरियंस हर जगह.

3. Novice Travellers: नए, जोश से भरे और फ्रेंड्स-फैमिली पर ट्रस्ट करने वाले यात्री
ये वो लोग हैं जो पहली बार दुनिया देखने निकले हैं. एनर्जी से भरे, बजट का ध्यान रखने वाले और ज्यादा सोचने की बजाय जल्दी फैसले लेने वाले. गूगल रिपोर्ट बताती है कि ज्यादातर नए यात्री Gen Z महिलाएं हैं.

कैसे प्लान करते हैं:
इनकी सबसे बड़ी खासियत स्पीड. 38% लोग 24 घंटे के भीतर बुकिंग कर देते हैं. ये पैकेज, ऑनलाइन ऑफर्स और डिस्काउंट पसंद करते हैं ताकि प्लान भी आसान रहे और जेब भी न ढीली हो.

कैसे घूमते हैं:
इनकी ट्रिप छोटी होती है. लगभग 4-5 रातें. ये ज्यादा करके फ्रेंड्स के साथ ग्रुप ट्रैवल करना पसंद करते हैं क्योंकि इससे मजा भी आता है और खर्च भी बंट जाता है.

4. Religious Pilgrims: आध्यात्मिक शांति ढूंढ़ने वाले यात्री
आजकल स्पिरिचुअल और धार्मिक सफर तेजी से बढ़ रहा है. चाहे वो बनारस हो, हरिद्वार, उज्जैन या दक्षिण के मंदिर. इस ग्रुप में Gen Z से लेकर Gen X तक सभी हैं, लेकिन 30+ उम्र वाले ज्यादा दिखाई देते हैं. इनके लिए यात्रा सिर्फ घूमना नहीं बल्कि सांस्कृतिक जानकारियों से जुड़ना, अपने परिवार के साथ कुछ आध्यात्मिक पल बिताना और विरासत को महसूस करना है.

कैसे प्लान करते हैं:
ये भी बजट को लेकर काफी सजग हैं. महंगे ऑप्शन की बजाय सस्ते और सुविधाजनक विकल्प चुनते हैं.

कैसे घूमते हैं:
इनकी ट्रिप्स 4-6 रातों की भी हो सकती हैं, और 11 दिनों से ज्यादा भी.

ये ज्यादातर ग्रुप में परिवार, दोस्तों या धार्मिक समुदाय के साथ यात्रा करते हैं.