scorecardresearch

बेहद फेमस हैं दिल्‍ली के ये क्रिसमस मार्केट, फेस्टिव सीजन मनाने के लिए है परफेक्ट... जरूर बनाएं घूमने का प्‍लान

क्रिसमस साल का वह समय होता है जब हर कोई फेस्टिव मूड में होता है. परिवार के साथ छुट्टियों का मजा लेने के लिए इससे बेहतर कोई बहाना नहीं हो सकता. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की टॉप 5 क्रिसमस मार्केट्स के बारे में. खास बात है कि इनमें से कुछ मार्केट्स तो ऐसे हैं जिन्हें खुद यूरोपियन एंबेसी आयोजित करती है और यहां तरह-तरह के स्टॉल्स लगाए जाते हैं.

दिल्‍ली क्रिसमस मार्केट दिल्‍ली क्रिसमस मार्केट

Christmas markets in Delhi 2025: क्रिसमस साल का वह समय होता है जब हर कोई फेस्टिव मूड में होता है. परिवार के साथ छुट्टियों का मजा लेने के लिए इससे बेहतर कोई बहाना नहीं हो सकता. ऐसे में अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और क्रिसमस मनाने के लिए बेस्ट लोकेशन की तलाश में हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए. क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की टॉप 5  क्रिसमस मार्केट्स के बारे में. खास बात है कि इनमें से कुछ मार्केट्स तो ऐसे हैं जिन्हें खुद यूरोपियन एंबेसी आयोजित करती है और यहां तरह-तरह के स्टॉल्स लगाए जाते हैं.

जर्मन क्रिसमस मार्केट, चाणक्यपुरी
यह मार्केट 13-14 दिसंबर सुबह 11 बजे – शाम 8 बजे तक खुला रहेगा. यहां यूरोपियन क्रिसमस विलेज जैसा माहौल मिलता है. हैंडक्राफ्टेड ऑर्नामेंट्स, चॉकलेट्स, बुटीक आइटम्स और प्रेट्ज़ल्स की खुशबू यहां के इनवॉरमेंट को काफी रिलैक्सिंग और फेस्टिव वाइब देती है. सांता विज़िट, वर्कशॉप्स और लाइव म्यूजिक का आप आनंद ले सकते हैं. यहां आप टैक्सी या मेट्रो से पहुंच सकते हैं.

द विंटर सोइरे, पंजाबी बाग क्लब
यह 20 दिसंबर, सुबह 10 बजे – शाम 8 बजे तक खुला रहेगा. यहां फैशन, गोरमेट फूड, बुटीक पॉप-अप्स, बच्चों के लिए गेम्स और एक्टिविटी ज़ोन यहां के मुख्‍य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. यहां आप परिवार दोस्तों के साथ अच्‍छा वक्‍त गुजार सकते हैं. आप पंजाबी बाग क्लब, टैक्सी या प्राइवेट कार से पहुंच सकते हैं.

तमना विंटर कार्निवल, ब्रिटिश उच्चायुक्त निवास, चाणक्यपुरी
13-14 दिसंबर, सुबह 10 बजे – शाम 6 बजे तक लगने वाले इस कार्निवल में दिव्यांग छात्रों, कलाकारों और NGOs यहां स्‍टॉल लगते है और दिनभर यहां सांस्कृतिक परफॉर्मेंस, क्रिसमस परेड और कैरोल आदि का आयोजन किया जाता है. यहां आप टैक्सी या मेट्रो से पहुंच सकते हैं.

सॉरबेट सोइरे क्रिसमस मार्केट, सुंदर नर्सरी
सॉरबेट सोइरे क्रिसमस मार्केट 19-20 दिसंबर, सुबह 10 बजे – रात 9 बजे तक खुला रहेगा. यह मार्केट क्रिएटिविटी के लिए परफेक्ट है. यहां 80 से अधिक स्टॉल्स लगेंगे, जिनमें हैंडक्राफ्टेड डेकोर, गोरमेट फूड और लाइफस्टाइल आइटम्स शामिल होंगे. यहां Kids’ Wonderland बच्चों के लिए होगा. आप सुंदर नेचुरी टैक्सी या प्राइवेट कार से पहुंच सकते हैं.

क्रिसमस अर्थ मेला, इटली दूतावास लॉन्स, चाणक्यपुरी
13-14 दिसंबर को सुबह 11 बजे – शाम 7 बजे से लगने वाला यह मेला 100 से अधिक महिलाओं द्वारा संचालित ईको-फ्रेंडली ब्रांड्स का प्रदर्शन किया जाता है जिसमें हैंडमेड डेकोर, क्रूल्टी-फ्री स्किनकेयर और गोरमेट फूड आदि शामिल हैं. यहां भी आप टैक्सी या मेट्रो से पहुंच सकते हैं.


ये भी पढ़ें: