4 Special Trains from Dhanbad
4 Special Trains from Dhanbad इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है. जिसकी वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं, दूसरी ओर टिकटों की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है.
धनबाद से गयाजी होकर देश के बड़े शहरों जैसे चंडीगढ़, गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और दिल्ली के लिए चल रही 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है. इससे हवाई यात्रा प्रभावित होने से परेशान यात्रियों को वैकल्पिक और किफायती सफर का विकल्प मिलेगा. रेलवे का कहना है कि सर्दियों में यात्रियों का दबाव काफी बढ़ गया है, इसलिए इन ट्रेनों का परिचालन एक महीने और जारी रहेगा.
4 जोड़ी ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जानें
1. धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल (03311/03312)
रेलवे ने इस लोकप्रिय ट्रेन की अवधि बढ़ाते हुए 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल को 12 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक हर शुक्रवार और मंगलवार को चलाने का फैसला लिया है.
वहीं 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल अब 14 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक हर रविवार और गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन गयाजी होकर गुजरती है, जिससे बिहार और उत्तर भारत के यात्रियों को फायदा होगा.
2. धनबाद-गोरखपुर स्पेशल (03677/03678)
गोरखपुर रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
03677 धनबाद-गोरखपुर स्पेशल अब 14 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक हर रविवार को चलेगी.
03678 गोरखपुर-धनबाद स्पेशल 15 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक हर सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन खासकर पूर्वी यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए .
3. धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल (03379/03380)
मुंबई रूट की इस महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेन की अवधि भी बढ़ाई गई है.
03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल अब 16 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक हर मंगलवार को चलेगी.
03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल 18 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक हर गुरुवार को चलेगी.
सर्दियों और छुट्टियों के सीजन में यह ट्रेन यात्रियों के दबाव को काफी कम करेगी.
4. धनबाद-दिल्ली स्पेशल (03309/03310)
दिल्ली रूट पर सबसे अधिक भीड़ रहती है, ऐसे में इस ट्रेन का विस्तार बेहद जरूरी था.
03309 धनबाद-दिल्ली स्पेशल अब 13 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक हर शनिवार और मंगलवार को चलेगी.
03310 दिल्ली-धनबाद स्पेशल 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक हर रविवार और बुधवार को चलेगी.