scorecardresearch

फ्लाइट कैंसिल हो गई? टेंशन नॉट! यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेनें

हवाई सेवाएं बड़ी संख्या में रद्द होने के बाद यात्रियों का दबाव तेजी से रेलवे की ओर शिफ्ट हो गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे ने मिलकर कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है.

Special Trains Special Trains
हाइलाइट्स
  • हवाई उड़ानें रद्द होने से बढ़ी भीड़

  • यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम और पश्चिम रेलवे ने शुरू की कई स्पेशल रेल सेवाएं

हवाई सेवाएं बड़ी संख्या में रद्द होने के बाद यात्रियों का दबाव तेजी से रेलवे की ओर शिफ्ट हो गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम रेलवे ने मिलकर कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. रेल प्रशासन ने साफ कहा है कि यात्रियों की सुविधा सबसे पहली प्राथमिकता है और जरूरत के हिसाब से आगे भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी.

दुर्गापुरा-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल

  • उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09729 दुर्गापुरा (जयपुर)–बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 07.12.25 (रविवार) को 12:25 बजे दुर्गापुरा से रवाना होकर अगले दिन 07:00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

  • वापसी में गाड़ी संख्या 09730 बान्द्रा टर्मिनस–दुर्गापुरा स्पेशल 08.12.25 (सोमवार) को 10:00 बजे बान्द्रा से चलेगी और अगले दिन 05:30 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी.

  • यह ट्रेन वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.

  • इसमें 23 डिब्बे होंगे. 1 फर्स्ट में सेकंड एसी, 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड कोच.

हिसार-खडकी स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 04725 हिसार-खडकी स्पेशल 07.12.25 (रविवार) को 05:50 बजे हिसार से रवाना होगी. यह 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगी और 13:00 बजे यहां से प्रस्थान कर अगले दिन 10:45 बजे खडकी पहुंचेगी.

  • वापसी में गाड़ी संख्या 04726 खडकी-हिसार स्पेशल 08.12.25 (सोमवार) को 17:00 बजे खडकी से रवाना होगी. यह मंगलवार को 14:40 बजे जयपुर पहुंचेगी, 14:50 बजे यहां से रवाना होकर 22:25 बजे हिसार पहुंचेगी.

  • इस ट्रेन में 22 कोच होंगे. 1 फर्स्ट में सेकंड एसी, 2 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 2 जनरल और 2 गार्ड कोच.

दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 04062 दिल्ली सराय–साबरमती स्पेशल 06.12.25 को 08:10 बजे दिल्ली सराय से प्रस्थान कर 14:15 बजे जयपुर पहुंचेगी और 14:25 बजे रवाना होकर रात 00:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.

  • वापसी में गाड़ी संख्या 04061 साबरमती–दिल्ली सराय स्पेशल 07.12.25 को 05:30 बजे साबरमती से रवाना होगी. यह 15:45 बजे जयपुर पहुंचेगी, 15:55 बजे प्रस्थान कर 23:00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. इसमें 5 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी और 2 पावर कार होंगे.

पश्चिम रेलवे भी चलाएगा दो बड़ी स्पेशल ट्रेनें
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार मुंबई से उत्तर भारत जाने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने भी दो महत्वपूर्ण ट्रेनें शुरू की हैं.

09003/09004 मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती सुपरफास्ट स्पेशल (32 फेरे)

  • 09003 रोज चलेगी, मंगलवार और शुक्रवार छोड़कर. यह 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल से चलकर अगले दिन 08:00 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी. संचालन अवधि: 08-29 दिसंबर 2025.

  • वापसी में 09004 बुधवार और शनिवार छोड़कर रोज चलेगी. 10:15 बजे शकूर बस्ती से चलकर अगले दिन 10:30 बजे मुंबई पहुंचेगी (अवधि: 09-30 दिसंबर 2025).

बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे)

  • 09730 08 दिसंबर 2025 को 10:00 बजे बान्द्रा से दुर्गापुरा के लिए.

  • 09729 07 दिसंबर 2025 को 12:25 बजे दुर्गापुरा से बान्द्रा के लिए.

  • दोनों ट्रेनें कोटा मंडल के सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी और भवानीमंडी के साथ वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, पालघर व बोरीवली पर ठहरेंगी.

-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट