UP Government: अब रील के जरिए स्वच्छता में जनभागीदारी बढ़ाएगी यूपी सरकार, जानिए क्या है प्लान

यूपी सरकार आम स्वच्छता में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक रील्स प्रतियोगिता रखी हैं, जिसमें नगर विकास विभाग की ओर से कहा गया है कि 15 अप्रैल तक अधिकतम 45 सेकंड की रील बनाकर भेजनी है. इसमें तीन रील्स को चुना जाएगा.

अब रील के जरिए स्वच्छता में जनभागीदारी बढ़ाएगी यूपी सरकार
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • स्वच्छता वारियर पुरस्कार देगी यूपी सरकार
  • यूपी नगर निगम के सोशल मीडिया पर अपलोड होगी रील

अक्सर सोशल मीडिया पर लोग रील्स के ज़रिए अपनी बात कहते नज़र आते हैं. यूपी सरकार ने अब युवाओं और लोगों को रील बनाने का आमंत्रण दिया है. स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ रील प्रतियोगिता होगी. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं.

स्वच्छता वारियर पुरस्कार देगी यूपी सरकार
यूपी की योगी सरकार ने शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. जनभागीदारी के लिए अब रील बनाने की प्रतियोगिता कराने जा रही है. यूपी नगर विकास विभाग और स्वच्छ भारत मिशन, शहरी की तरफ से लोगों को 'स्वच्छता परमो धर्म' थीम पर रील बनाकर भेजने के लिए कहा गया है. लोगों को 15 अप्रैल तक 'स्वच्छता' थीम पर रील बनाकर भेजना है. तीन सर्वश्रेष्ठ रील को यूपी सरकार 'स्वच्छता वारियर पुरस्कार' देगी.

इस तरह से भेजनी होगी रील्स
दरअसल रील्स के लिए युवाओं की दीवानगी को सही दिशा देने और स्वच्छता के लिए जागरूक करने और जन भागीदारी सुनिश्चित करने के  लिए यूपी सरकार रील प्रतियोगिता आयोजित कर अभियान चलाएगी. नगर विकास विभाग की ओर से कहा गया है कि 15 अप्रैल तक अधिकतम 45 सेकंड की रील बनाकर लोग भेजें. साथ ही 50 शब्दों में इसका कैप्शन लिखकर भेजना होगा. रील 5 एमबी से कम की होनी चाहिए. इसके लिए नगर विकास विभाग की ईमेल आईडी भी जारी की है. इसके लिए आपको nagarvikasup326@gmail.com पर रील भेजना होगा, या फिर 7309519520 पर Whatsapp भी किया जा सकता है.

यूपी नगर निगम के सोशल मीडिया पर अपलोड होगी रील
स्वच्छ भारत मिशन, शहरी और यूपी नगर विकास विभाग द्वारा पुरस्कृत रील्स को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी अपलोड किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ 3 रील्स बनाने वालों को प्रदेश सरकार 'स्वच्छता वारियर' (Swachhta Awareness) का खिताब प्रदान करेगी. इन तीनों रील्स को सरकार के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा. वहीं टॉप 10 में चयनित होने वाली रील्स बनाने वालों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. 

क्या होगा रील्स का थीम?
स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय निकाय) की निदेशक नेहा शर्मा कहती हैं, "रील्स की थीम गारबेज फ्री सिटी (GFC) के तहत परिभाषित किसी एक विषय पर होनी चाहिए. साथ ही रील की सेटिंग उत्तर प्रदेश अर्बन होनी चाहिए. रील्स के लिए कई सब्जेक्ट का चुनाव भी किया गया है. स्वच्छता बायोडिग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेंट (BWM), प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (PWM), ग्रे जल प्रबंधन (GWM), मल कीचड़ प्रबंधन (FSM) और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में से किसी भी विषय पर रील बनाया जा सकता है. रील्स के लिए अकाउंट का वेरिफिकेशन करने और सर्वश्रेष्ठ रील्स के चयन के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED