राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ रही ठंड, राजस्थान में आज हो सकती है बारिश

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, जिसके साथ ही लोगों की मुश्किल बढ़ने वाली है. जिन लोगों की भी इम्यूनिटी वीक है उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. घर से निकलते वक्त गर्म कपड़े पहने, साथ ही कान-नाक को अच्छे से ढक करे ही घर से बाहर निकलें. खास कर बच्चे और बुजुर्गों का विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

cold wave
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • दक्षिण में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
  • दिल्ली सहित कई राज्यों में शीत लहर का कहर
  • राजस्थान 18,19, 20, 21 और 22 हो सकती है भारी बारिश

देश के उत्तरी भाग में जहां हर रोज ठंड बढ़ रही है वही दक्षिण में बरसात ने लोगों की तकलीफ और बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने आज भी दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है. कल हुई बारिश के बाद चेन्नई के कुछ हिस्सों में बाढ़ की संभावना बन गई है जिसके कारण कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
वही मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली सहित भारत के उत्तरी हिस्सों में आज तापमान और गिरेगा. इसी के साथ 18 November 2025 को यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में शीत लहर बढ़ने की एडवाइजरी मौसम विभाग ने जारी की है.

दिल्ली में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में 18 November 2025 को मौसम और बिगड़ सकता है. दिल्ली में पारा 16 डिग्री तक गिर सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने को कहा है और खास करके बाइक चालकों को.

यूपी में मौसम का हाल
पूरे यूपी में आज से ठंड अपना रौद्र रूप दिखा सकती है. गंगा किनारे के जितने भी जिले हैं जैसे कानपुर, बनारस, प्रयागराज यहां सुबह और शाम में शीत लहर का प्रकोप पड़ सकता है. बात करें राजधानी लखनऊ की को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी के साथ गलन भी बढ़ेगी. बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है.

बिहार का मौसम
बिहार में मौसम का हाल खराब होने वाला है. पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. जिसके कारण बिहार के सीमांचलल और मिथिलांचल में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मल सकता है. इन इलाकों के लोग सुबह के वक्त शीत लहर के साथ गलन महसूस कर सकते है. कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, अररिया और किशनगंज में ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना
जहां दक्षिण के कुछ इलाकों में बारिश की आशंका है, वही मौसम विभाग ने कुछ पहाड़ी इलाके जैसे उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी संभावना जताई है. यह पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ जिलों में पारा 4 से 5 डिग्री और गिर सकता है.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कैसा होगा मौसम
इन दोनों जिलों में भी तापमान 2 से 3 डिग्री कम हो सकता है. राजस्थान के कुछ इलाकों में तो मौसम विभाग ने 18,19, 20, 21 और 22 के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिससे राजस्थान में ठंड और बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ें 

Read more!

RECOMMENDED