Weather Update: बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, तो यूपी में छाएगा घना कोहरा.. राजधानी में 9 डिग्री तक जा सकता है पारा

मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 21 दिसंबर यानी आज एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. खासतौर पर पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ेगी.

Cold weather
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

देशभर में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में शीतलहर ने लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी मुश्किल कर दी है. इसी बीच मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 21 दिसंबर यानी आज एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. खासतौर पर पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ेगी, जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. हालांकि राहत की बात यह है कि दक्षिण भारत में बारिश से फिलहाल निजात मिलने वाली है.

मौसम विभाग के अनुसार 21 दिसंबर को देश के कई प्रमुख शहरों में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं. इस दौरान दिल्ली, पटना, शिमला, देहरादून, मनाली, लखनऊ, चंडीगढ़, अमृतसर, जयपुर और भोपाल में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ सकता है.

ठंडी हवाएं और घने कोहरे की चादर में राजधानी
राजधानी दिल्ली में 21 दिसंबर की सुबह 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. घना कोहरा और बादलों की मौजूदगी के चलते विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है. ऐसे में सुबह के समय वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

यूपी में दिखेगा कोहरे का प्रचंड रूप
उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम का असर साफ तौर पर दिखेगा. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, रायबरेली, सुल्तानपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और सहारनपुर जैसे जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में आसमान में काले बादल भी नजर आ सकते हैं.

बिहार में ठंड और हवाओं का असर भारी
बिहार में 21 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे शीतलहर और तेज महसूस होगी. गया, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. देहरादून में बादल छाए रहेंगे, जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हिमपात भी हो सकता है. देहरादून में अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


 

Read more!

RECOMMENDED