Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का कहर, तो दक्षिण में बारिश के आसार.. दिल्ली और नोएडा में AQI 450 पार जाने को तैयार

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 23-24 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. तो वहीं तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

उत्तर भारत में ठंड तेजी के साथ दस्तक दे चुकी है. साथ ही भारत के इस कोने के मैदानी इलाकों में पारा तेज़ी के साथ लगातार गिर रहा है, जिससे ठंड में इज़ाफा हो रहा है. तो वहीं इसके उलट दक्षिण भारत की बात करें तो यहां के कई राज्यों में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री, तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

लेकिन तापमान से ज्यादा दिल्ली वालों को प्रदूषण ज्यादा परेशान कर रहा है. दिल्ली में अब सुबह के समय दम घुटने लगा है. कई दिनों में दिल्ली का एक्यूआई भी खतरनाक स्तर पर चल रहा है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें प्राइवेट इंस्टिट्यूट को वर्क फ्रॉम होम करने की इजाज़त की बात कही गई है. एडवाइजरी में दिल्ली सरकार ने प्राइवेट ऑफिसों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम की बात को रखा है.

सरकार ने कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के निर्देशों के तहत राजधानी के प्राइवेट दफ्तरों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत अब प्राइवेट ऑफिसेज 50% कर्मचारियों के साथ ऑन-साइट काम करेंगे और बाकी कर्मचारी वर्क-फ्रॉम-होम करे सकेंगे. यह कदम एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि प्रदूषण की स्थिति को संतुलित किया जा सके.

CPCB के अनुसार 23 नवंबर की सुबह दर्ज किया गया एक्यूआई
आनंद विहार 429
बवाना 432
बुराड़ी 402
चांदनी चौक 390
द्वारका सेक्टर 8 386
आईजीआई टी3 340
आईटीओ 388
मुंडका 413
नरेला 415
पटपड़गंज 401
पंजाबी बाग 412
आर.के. पुरम 396
रोहिणी 438
सोनिया विहार 407
वज़ीरपुर 448
विवेक विहार 445
नोएडा सेक्टर 125 436
नोएडा सेक्टर 62 370
नोएडा सेक्टर 1 388
ग्रेटर नोएडा नोलेज पार्क - 5 439
ग्रेटर नोएडा नोलेज पार्क - 3 325

मध्य प्रदेश में शीतलहर के आसार
पंजाब, बिहार, पूर्वी यूपी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हल्के कोहरा देखा जा सकता है. अनुमान है कि अगले दो–तीन दिनों में मध्य भारत, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

पश्चिम मध्य प्रदेश में शीतलहर के हालात बन सकते हैं. उत्तर प्रदेश में आज कड़ाके की ठंड पड़ेगी और सुबह के समय कोहरा और धुंध छाए रहने की आशंका है. जिससे विज़िबिलिटी प्रभावित होगी. 

कहां बरसेंगे बादल
अंडमान सागर के ऊपर एक लो प्रेशर का एरिया बनने की संभावना है. इसके बाद, 24 नवंबर 2025 के आसपास यह साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर दवाब में बदल सकता है.

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 23-24 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. तो वहीं तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 25 नवंबर को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
 

 

Read more!

RECOMMENDED