सर्दी के इस मौसम में उत्तरी भारत के हिस्से कोहरे की चादर से ढकते जा रहे हैं. साथ पारा भी नीचे गिर रहा है जिससे ठंड भी बढ़ रही है. लेकिन खास तौर पर दिल्ली-एनसीआर की बात करें, तो यहां पॉल्यूशन ने लोगों को परेशान कर रखा है, जिसके चलते लोग मास्क लगाने पर मजबूर हो गए हैं.
नई दिल्ली की बात करें तो यहां 22 नवंबर 2025 को अधिक्तम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में सुबह के समय करीब 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. आसमान बिलकुल साफ दिखाई दिया और बारिश होने की आशंका बिलकुल शून्य रही.
मध्य प्रदेश में चलेगी शीतलहर, बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम और मध्य में आने वाले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो यहां हफ्ते के दौरान रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 22 और 23 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे हिस्से भी होंगे जहां शीतलहर की स्थिति होगी. उत्तर-पूर्वी भारत में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.
इन राज्यों में पड़ेगी बारिश
पिछले कई दिनों से तटई इलाकों में बारिश की संभावना बताई जा रही है. आज के लिए भी मौसम विभाग ने तमिलनाडु में बारिश की संभावना बताई है. साथ ही केरल में भी बारिश पड़ सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश से ठंड बढ़ने के आसार है.
बंगाल की खाड़ी में हलचल
मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर के चलते चक्रवात बन जाएगा. तूफान के बन जाने के बाद यह पूर्वी तट की तरफ की जाएगा, जिससे वहां बारिश देखने को मिलेगी. लेकिन अगर यह तूफान बंगाल की तरफ चला जाता है तो दक्षिण भारत में सूखा देखने को मिल सकता है.