कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर में धूमधाम से हुई. इसके बाद एक और कथावाचक शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस कथावाचक का नाम निधि सारस्वत है. निधि शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. निधि सारस्वत की शादी एक सियासी फैमिली में हो रही है. आज यानी 9 दिसंबर को दोनों की शादी हो रही है. दोनों की शादी गाजियाबाद के नायाब वेदांता फार्म्स में होगी. इससे पहले रविवार को गाजियाबाद के आवास पर हल्दी की रस्म हुई.
कौन हैं निधि सारस्वत?
निधि सारस्वत अलीगढ़ के सासनी गेट की रहने वाली हैं. उनके भजन देशभर में मशहूर हैं. इसके साथ ही वो एक जानी-मानी कथावाचक हैं. उनकी कथाओं के सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. उन्होंने मैं राधावल्लभ की, राधा रानी मेरी हैं और भजो रे मन गोविंदा जैसे भजन गाकर घर-घर पहचान बनाई है.
निधि सारस्वत का जन्म 26 जून 1997 को उदयपुर गांव में हुआ था.निधि की अपनी बहन नेहा के साथ जोड़ी काफी फेमस है. निधि की शुरुआती पढ़ाई चिरंजीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज से हुई. उन्होंने 8 साल की उम्र में पहली बार श्रीमद्भगवत गीता का पाठ किया था.
किससे हो रही निधि की शादी?
निधि सारस्वत की शादी चिराग उपाध्याय से हो रही है. चिराग एक सियासी फैमिली से आते हैं. पश्चिमी यूपी की सियासत में उनकी फैमिली का खासा दबदबा है. उनक पिता स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय एक दिग्गज नेता थे. रामवीर उपाध्याय 5 बार विधायक रहे और कई बार मंत्री भी रहे. उन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी. हालांकि बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. चिराग उपाध्याय की मां सीमा उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
कैसे हुई थी चिराग और निधि की मुलाकात?
चिराग उपाध्याय और निधि सारस्वत की पहली मुलाकात अलीगढ़ में ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में हुई थी. निधि और चिराग एक-दूसरे को साल 2020 से जानते हैं. चिराग का झुकाव भी आध्यात्मिक कार्यों की तरफ है.
ये भी पढ़ें: