India Attacks Pakistan: पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमले (Terrorist Attacks) के बाद मोदी सरकार (Modi Government) ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मार गिराया है.
इस हमले के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. वह LOC पर गोलीबारी तो कर ही रहा है. भारत के शहरों को भी निशाना बना रहा है. हालांकि उसके सभी हमले को भारत ने S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम से ध्वस्त कर दिया है. इस तरह से S-400 भारत का सुदर्शन कवच बना हुआ है.'S-400 सुदर्शन चक्र' नाम इस सिस्टम को भारतीय पहचान देने का एक तरीका है. इसकी तुलना पौराणिक सुदर्शन चक्र से की गई है. भगवान विष्णु का चक्र जैसे न्याय का प्रतीक माना जाता है, वैसे ही S-400 को भारत की रक्षा के लिए एक ढाल माना जाता है.
15 शहरों में पाकिस्तानी हमले नाकाम
पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों अवंतिपुरा, चंडीगढ़, श्रीनगर, नाल, जम्मू, फलोदी, पठानकोट, उत्तर लई, अमृतसर, भुज, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर और बठिंडा शहरों में हमले करने की कोशिश की है, इन सभी हमलों को S-400 ने नाकाम कर दिया है. भारत ने पहली बार इसका इस्तेमाल किया है. भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी S-400 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह प्रणाली दुश्मन के किसी भी जवाबी हमले को रोकने के लिए तैयार थी, जिससे भारतीय लड़ाकू विमानों को सुरक्षित रूप से ऑपरेशन पूरा करने में मदद मिली.
S-400 की क्या है खासियत
1. भारत का S-400 ट्रिम्फ रूस से आया है. इसे रूस की अल्माज-एंटे कंपनी ने बनाया है.
2. S-400 एक आधुनिक मिसाइल सिस्टम है. यह हवा में मौजूद खतरों को पहचान सकता है.
3. S-400 ट्रिम्फ 400 किलोमीटर तक की दूरी तक मार कर सकता है.
4. S-400 सिस्टम फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइल को भी 400 किलोमीटर की दूरी से नष्ट कर सकती है.
5. S-400 सिस्टम एक समय में 80 टारगेट्स को ट्रैक और 36 पर एकसाथ निशाना साध सकता है.
6. इसका रडार 600 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्य को भी देख सकता है. यह बहुत तेज गति से लक्ष्यों को भेद सकता है.
7. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार भारत का S-400 दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है.
8. भारत के S-400 के चार वैरिएंट्स हैं. जिनकी रेंज 40 किमी, 120 किमी, 200-250 किमी और सबसे अधिक 400 किलोमीटर है.
9. मौजूद S-400 के चारों वैरिएंट्स की अलग-अलग गति है, 40 KM रेंज वाले की गति 3185 KM/घंटा है.
10. 120 KM रेंज वाले की स्पीड लगभग 3675 KM/घंटा, 200 और 250 KM रेंज वाले की गति 7285 KM/घंटा है. 400 किमी रेंज वाले की गति 17,287 किमी प्रतिघंटा है.
11. S-400 एयर डिफेंस की मिसाइलें 20 किलोमीटर, 30 किलोमीटर और 60 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन की मिसाइल को वहीं खत्म कर सकती हैं.
12. S-400 एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम 24 किलोग्राम और 180 किलोग्राम के हथियारों को लेकर उड़ सकता है.
13. S-400 एक बार में एक टारगेट के पीछे दो मिसाइलों को दाग सकता है. यानी एक टारगेट के पीछे दो मिसाइलें पड़ जाएंगी.
14. S-400 स्ट्रैटेजिक बमवर्षकों जैसे B-1, FB-111 और B-52 पर हमला कर सकता है.
15. इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर विमान जैसे EF-111A और EA-6, निगरानी विमान, अर्ली-वॉर्निंग राडार एयरप्लेन, फाइटर प्लेन, बैलिस्टिक मिसाइल आदि को निशाना बना सकता है.