Satua Baba: हर कोई पूछ रहा है कौन हैं सतुआ बाबा? 3 करोड़ की डिफेंडर, 5 करोड़ की पोर्शे कार से आए चर्चा में

प्रयागराज में माघ मेले में शिविर लगाने वाले सतुआ बाबा का चर्चा में हैं. सतुआ बाबा की लग्जरी जीवनशैली सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सतुआ बाबा 3 करोड़ की डिफेंडर कार और 5.5 करोड़ की पोर्शे कार से चलते हैं. उनकी चार्टर्ड प्लेन में आश्रम करने की तस्वीर भी वायरल हुई है. माघ मेले में सतुआ बाबा के शिविर में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे.

Who is Satua Baba
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले में करोड़ों भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस मेले में एक से बढ़कर एक संत और साधु चर्चा का विषय हैं. ऐसे ही एक सतुआ बाबा हैं, जिनकी डिफेंडर कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. उनकी लग्जरी लाइफ सुर्खियों में है. सतुआ बाबा के पास डिफेंडर कार के साथ करोड़ों की पोर्शे कार भी है.

लग्जरी कार के शौकीन सतुआ बाबा-
सतुआ बाबा लग्जरी कारों के शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं. सतुआ बाबा के पास 3 करोड़ की डिफेंडर कार है. इसके अलावा बाबा के पास 5.5 करोड़ की पोर्शे कार भी है. उनकी महंगी कारों की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. सतुआ बाबा चार्टर्ड प्लेन में सफर करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी चार्टर्ड प्लेन की तस्वीरें वायरल हैं. इस तस्वीर में सतुआ बाबा प्लेन में सोते नजर आ रहे हैं.

कौन हैं सतुआ बाबा?
सतुआ बाबा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के पास सनातन पीठ के महामंडलेश्वर हैं. इस पीठ की स्थापना साल 1803 में गुजरात के संत जेठा पटेल ने की थी. इस आश्रम के मुखिया को सतुआ बाबा कहा जाता है. पिछले साल महाकुंभ में जगतगुरु की पदवी मिली थी.

वर्तमान में जो सतुआ बाबा हैं, उनका असली नाम संतोष तिवारी है. वह 11 साल की उम्र में ललितपुर से काशी आकर संत बन गए थे. उनकी प्रतिभा को देखकर उनको पीठ का उत्तराधिकारी बनाया गया है.

पीले वस्त्र में नजर आते हैं सतुआ बाबा-
सतुआ बाबा हमेशा पीले वस्त्र पहनते हैं. माघ मेले में सतुआ बाबा के आश्रम में डीएम की रोटी पकाते तस्वीर वायरल हुई थी. सतुआ बाबा ने बताया कि जब जिलाधिकारी उनके पास आए, तब संतों के साथ भोजन बन रहा था. डीएम ने कहा कि वो बचपन की यादें ताजा करना चाहते हैं, इसके बाद उन्होंनें रोटी बनाई. इसे मुद्दा बनाना गलत है.

सतुआ बाबा के शिविर में गए सीएम योगी-
माघ मेल में सतुआ बाबा के शिविर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे. इसपर सतुआ बाबा ने कहा कि योगी जी सनातन के ध्वजवाहक हैं और वो सभी से प्रेमपूर्वक मिलते हैं, जैसे वर्षों का संबंध हो. उनके शिविर में सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सतुआ बाबा अपनी जीवनशैली की वजह से सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED