कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘H फाइल्स’ नाम से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में “वोट चोरी” का बड़ा मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोटों की चोरी हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने स्क्रीन पर वीडियो और तस्वीरें दिखाकर पूरे मामले को सामने रखा और कहा कि हरियाणा में जो हुआ, वही अब बिहार में भी हो सकता है.
हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा चुनाव के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बयान में व्यवस्था का जिक्र किया था. राहुल ने सवाल उठाया, अब ये व्यवस्था क्या है?उन्होंने कहा कि जब नतीजे आए तो कांग्रेस के सभी अनुमान पलट गए. राहुल के मुताबिक, पांच प्रमुख एग्जिट पोल ने दावा किया था कि कांग्रेस जीत रही है, लेकिन नतीजे पूरी तरह विपरीत निकले. उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टल बैलेट्स में छेड़छाड़ हुई और असली वोटिंग के आंकड़ों से बड़ा फर्क पाया गया.
ब्राजील की मॉडल के नाम पर डाले गए फर्जी वोट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए सवाल किया, ये महिला कौन है? उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की राय विधानसभा सीट पर एक ही युवती ने अलग-अलग नामों से 22 वोट डाले. राहुल ने कहा, 'वह कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट डालती रही.'
ब्राजील की एक मॉडल ने डाले पर्जी वोट
राहुल का कहना था कि जांच में पाया गया कि जिस फोटो का इस्तेमाल वोटर लिस्ट में हुआ, वह असली भारतीय महिला की नहीं, बल्कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर है. उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया ताकि फर्जी वोट डालकर चुनावी परिणाम बदले जा सकें.
कौन है वो ब्राजीलियन मॉडल
राहुल गांधी वोटर लिस्ट में जिस ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र कर रहे हैं उसकी फोटोज Matheus Ferrero नाम के फोटोग्राफर ने फोटोज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली साइट्स जैसे Unsplash और Pixels पर उपलब्ध है. इस महिला ने ब्लू डेनिम जैकेट के एड के लिए फोटोशूट कराया है.
बिहार में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि यही पैटर्न अब बिहार में भी दिख रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के चुनावों में भी लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बिहार के पांच वोटर्स को मंच पर बुलाया, जिनके नाम सूची से हटा दिए गए थे. राहुल ने कहा, 'पूरा परिवार वोट डालने से वंचित कर दिया गया. हमें मतदाता सूची आखिरी समय पर दी गई. बिहार में भी लाखों लोगों के नाम कटे हैं.'
अन्य राज्यों में भी मिली शिकायतें
राहुल गांधी ने दावा किया कि पार्टी को ऐसे ही अनुभव मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि अगर वोटर लिस्ट और ईवीएम डेटा में गड़बड़ी की जांच नहीं हुई तो लोकतंत्र की नींव ही हिल जाएगी.
जांच की मांग और सरकार पर निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी टीम ने इस पर विस्तृत जांच की है और अब इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, 'जब फर्जी वोट डालने के लिए किसी विदेशी मॉडल की तस्वीर तक का इस्तेमाल हो रहा है, तो यह सिर्फ गड़बड़ी नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है.'