यूपी के बांदा में एक अजीबोगरीब हैरान कर देना वाला सामना आया है, जहां महज खाना मांगने पर पत्नी ने अपने पति को ऐसी सजा दे दी, जिसको वो कभी भूल नहीं पाएगा. दरअसल पत्नी ने पति के खाना मांगते ही सीधे चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. चाकू पति के गले में जाकर लगा जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया.
पति को छोड़ मायके चली गई पत्नी
हैरानी की बात यह रही कि महिला पति को खून से लथपथ हालत में छोड़ बच्चों के साथ अपने मायके चई गयी. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पत्नी पर गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पति शराब पीकर आए दिन पत्नी से लड़ता झगड़ता रहता था.
लड़ाई के बाद मांग रहा था खाना
मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है. जहां घुरी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय बलराम मजदूरी करके परिवार चलाता था. परिजनों ने बताया कि देर शाम घर पहुंचा, जहां उसका पत्नी से घरेलू बात के चलते कहासुनी होने लगी, उसने पत्नी से खाना मांगा, जिस पर पत्नी भड़क गई और उसने गुस्से में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, चाकू उसके गले घोंप दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
आरोपी पत्नी पर मुकदमा दर्ज
इसके बाद उसने अपने मायके वालो को बुलाया और पति को खून से लथपथ हालत में छोड़कर बच्चों संग मायके चली गई. पीड़ित पति के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिनव का कहना है कि गले मे घाव का निशान गहरा था, इसलिए रेफर किया गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया है.
-सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट