scorecardresearch

Fatehpur: बारातियों के सामने डाली गई वरमाला.. लेकिन सात फेरों से लड़की का इंकार, वजह जान हो जाएंगे हैरान

फतेहपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जहां दूल्हे से गले में वरमाला तो पड़ी, लेकिन उसे दुल्हन नहीं मिल पाई.

Representative Image Representative Image

यूपी के फतेहपुर जिले में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां बाराती बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे और जयमाल भी हुई, लेकिन दुल्हन ने सात फेरे होने से पहले शादी से इनकार कर दिया. जिसे देख लड़की व लड़का पक्ष में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद दुल्हन के घर वालों ने शादी करने का दबाव बनाया तो दुल्हन ने परिजनों से कहा कि अगर ज्यादा दबाव बनाया तो जहर खाकर जान दे दूंगी. जिसे सुन परिजन हैरान हो गए और सारी शादी की खुशियां धरी की धरी रह गईं और बगैर दुल्हन के ही बारात बैरंग वापस लौट गई. 

बाद में परिजनों ने लड़की से शादी न करने का राज पूछा तो उसने कहा कि पड़ोस के रहने वाले युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाई है. जिसके कारण हम अपने प्रेमी के साथ ही शादी करेंगे जिसके बाद परिजन युवती को प्रेमी के घर छोड़ आए.

डाली वरमाला पर सात फेरों से इंकार
जिले के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार की शाम बारात गई थी. शादी की सारी रश्में हंसी खुशी चल रही थी. इसी दौरान स्वागत और द्वारचार का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ और वरमाला भी हो गई. लेकिन सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने अचानक शादी से इनकार कर दिया. इतना सुनते ही लड़के और लड़की पक्षों में हड़कंप मच गया. 

दुल्हन ने दे डाली धमकी
दुल्हन के परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह न मानी और शादी न करने की जिद पर अड़ी रही. परिजनों ने जब दुल्हन पर शादी का अत्यधिक दबाव बनाया, तो उसने जहर खाकर जान दे देने की धमकी दे डाली और कहां हम शादी करेंगे तो सिर्फ अपने प्रेमी के साथ नहीं तो नहीं क्योंकि हम दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाई है. जिसके बाद वर पक्ष ने पूरा घटनाक्रम देख बिना दुल्हन लिए बारात वापस ले आए और परिजन लड़की को प्रेमी के घर छोड़ आए.

क्या बोली पुलिस?
थानाध्यक्ष रमा शंकर सरोज के मुताबिक जांच में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है और जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार रात बारात आई थी. शादी की शुरुवाती रस्में पूरी हो गई थी लेकिन जब फेरे का समय आया तो दुल्हन ने इस बात से इनकार कर दिया क्योंकि वह पड़ोस के युवक के साथ शादी करना चाहती थी. इस मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया क्योंकि दोनों प्रेमी प्रेमिका बालिग हैं.

- नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट