कहीं आप जॉब कर रहे हैं या व्यापार, यदि आपके मन में भारतीय सेना का हिस्सा बन देश सेवा करने की इच्छा है तो आपको पास शानदार मौका है. इंडियन आर्मी (Indian Army) ने आम भारतीय नागरिकों के लिए टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसरों की भर्ती निकाली है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2025 है.
आप भी टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) ज्वाइन कर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, शूटर अभिनव बिंद्रा, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, नेता अनुराग ठाकुर व सचिन पायलट, सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और नाना पाटेकर जैसे अफसर टेरिटोरियल आर्मी में बन सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है टेरिटोरियल आर्मी, इसमें कैसे होती है भर्ती और क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?
क्या है टेरिटोरियल आर्मी
सबसे पहले जानते हैं आखिर टेरिटोरियल आर्मी क्या है? टेरिटोरियल आर्मी यानी प्रादेशिक सेना की स्थापना 9 अक्टूबर 1948 को हुई थी. इसे सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस भी कहा जाता है. यह एक अर्द्धसैनिक बल है. यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है.टेरिटोरियल आर्मी में आप देश के आम नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते हैं. इसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, राजनीति और मनोरंजन में पहचान बना चुके और एक मुकाम हासिल करने वाली हस्तियों को मानद या नियमित रूप से शामिल किया जाता है.
भारतीय सेना जरूरत पड़ने पर टेरिटोरियल आर्मी को बुला सकती है. टेरिटोरियल आर्मी ने 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों में हिस्सा लिया था. प्रादेशिक सेना आतंकवाद विरोधी अभियानों, आपदा राहत और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देती है. किसी आपात स्थिति में यह नियमित सेना को यूनिट प्रदान करती है. इन्हें आपात स्थिति या युद्धकाल जैसे हालातों में भी एक्टिव ड्यूटी पर बुलाया जाता है. इनका इस्तेमाल ज्यादातर इंटरनल सिक्योरिटी, आपदा प्रबंधन और सहायक कार्यों के लिए किया जाता है. आर्मी चीफ के पास टेरिटोरियल आर्मी के एक्टिव सर्विस में बुलाने का अधिकार होता है.
टेरिटोरियल आर्मी में कैसे होती है भर्ती
1. टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती होने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है.
2. पुरुष हो या महिला कोई भी आवेदन कर सकता है.
3. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए.
4. अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है.
5. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटवरव्यू, फिजिकल, मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के जरिए किया जाता है.
6. टेरिटोरियल आर्मी में जूनियर कमिशंड ऑफिसर, गैर कमिशंड ऑफिसर, अन्य कार्मिक अधिकारी की भर्ती निकलती है.
7. चयन प्रक्रिया के दौरान पूर्व सैन्य कर्मियों को लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ती है.
8. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.indianarmy.nic.in पर जाना होगा.
कैसी होती है टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग
1. टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती होने के बाद सबसे पहले 6 महीने की प्री कमिशन ट्रेनिंग होती है.
2. इस दौरान कैंडिडेट्स को कैडेट के तौर पर लिया जाता है. इस ट्रेनिंग में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को कमीशन दिया जाता है.
3. टेरिटोरियल आर्मी में हर साल दो महीने की एनुअल ट्रेनिंग होती है.
4. ओटीए चेन्नई में पहले दो वर्ष में तीन महीने की पोस्ट कमिशनिंग ट्रेनिंग होगी.
5. टेरिटोरियल आर्मी में कमीशन प्राप्त अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर लंबी अवधि के लिए सैन्य सेवा के लिए बुलाया जा सकता है.
6. ऐसे कैंडिडेट्स जिनकी भर्ती अधिकारी पद पर होती है, उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन दिया जाता है.
टेरिटोरियल आर्मी को मिलती हैं ये सुविधाएं
1. टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन करने वालों को आर्मी की सेवा में रहने पर ही सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलती हैं.
2. टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन करने वालों को सैलरी के साथ कई सारे भत्ते और लाभ मिलते हैं.
3. चयनित उम्मीदवारों को सीएसडी, चिकित्सा और मुफ्त राशन, आर्मी कैंटीन की सुविधाएं मिलती है. टीए और डीए की भी सुविधा मिलती है.
4. टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी और अन्य जवान होते हैं, जिन्हें मुख्य सेना की तरह रैंक और ट्रेनिंग भी दी जाती है.
5. यदि 20 साल तक कमिशंड रैंक पर फिजिकल सर्विस की है तो पेंशन मिलेगी.
6. प्रशिक्षण, सैन्य सेवा या स्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत होने पर छुट्टी, लीव एनकैशमेंट, आवास और एलटीए की सुविधाएं मिलती हैं.
7. नियमित सेना के लिए लागू सभी मेडल और पुरस्कार के लिए भी टेरिटोरियल आर्मी वाले पात्र होते हैं.
निकली है इतने पदों पर भर्ती
इंडियन आर्मी ने टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती निकाली है. यह भर्ती टेरिटोरियल आर्मी में सेना अधिकारी (गैर विभागीय) के रूप में होगी. इच्छूक उम्मीदवार www.indianarmy.nic.in या jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का लिंक territorialarmy.in पर एक्टिव हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2025 है. आवेदन फीस 500 रुपए है. लिखित परीक्षा 20 जुलाई 2025 से होगी. कुल 19 वैकेंसी निकाली गई हैं. इसमें 18 परुषों के लिए और एक महिला के लिए है. वेतनमान 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए तक है. इसके साथ में 15500 रुपए मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे मिलेगा, जब जब आर्मी की सेवा में रहेंगे तो यह सैलरी मिलेगी.
कैस करें आवेदन
1. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाना होगा.
2. फिर होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद उम्मीदवार को अपने को रजिस्टर करना होगा.
4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरना होगा.
5. आवेदन भरने के बाद उसे सबमिट करना होगा.
6. अंत में उम्मीदवार अपने आवेदनपत्र का एक प्रिंट आउट ले लें.