वायुवीरों के शौर्य की चमक संगमनगरी प्रयागराज के आसमान में दिखाई दी. प्रयागराज में हुए एयरशो के दौरान वायुसेना के जांबाजों ने अपने शानदार करतबों से सबका दिल जीत लिया. भारतीय वायु सेना के 91 स्थापना दिवस के मौके पर प्रयागराज के आसमान में जो नजारा दिखा उसे देख हर कोई हैरान रह गया. प्रयागराज में एक तरफ तेजस का तेज दिखा, तो चिनूक ने भी अपनी चमक बिखेरी तो वहीं राफेल से लेकर सुखोई और मिराज का दम भी देखने को मिला. इस खास एयर शो में भारतीय वायुवीरों ने अपने साहस, कौशल और शौर्य का प्रदर्शन किया.
IAF celebrates 91 foundation day at bamrauli air force station in prayagraj. air force pilots shows air show through fighter jets like Rafael, chinook and sukhoi.