बोल बम के नारों के साथ तीर्थयात्रियों के जत्थे लगातार पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ रहे हैं. तीर्थयात्रियों के मन में जबरदस्त उत्साह है और बाबा बर्फानी के दर्शन-पूजन का भरपूर उल्लास है. देश के कोने-कोने से आए लोग भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए बेस कैंप से पवित्र गुफा की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
Groups of pilgrims are continuously moving towards the holy Amarnath cave with slogans of Bol Bam. There is tremendous enthusiasm in the minds of the pilgrims.