बिहार के औरंगाबाद का एक सरकारी स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ संस्कृति, संस्कार और अनुशासन के मामले में भी नंबर वन है. खेल-कूद के साथ पढ़ाई ही इस सरकारी स्कूल का मूल मंत्र है. इस स्कूल में बाल संसद भी लगती है. यहां अध्यापकों की कोशिश छात्रों को किताबी ज्ञान रटाने के बजाय समझाने पर रहता है. इस सरकारी स्कूल में छात्र ही नहीं टीचर भी ड्रेस कोड का पालन करते हैं.
A government school in Bihar's Aurangabad is drawing everyone's attention due to its unique culture and discipline.