केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डॉग स्कवॉड को नाइट विजन सिस्टम से लैस करने का प्लान तैयार किया है. इस नाइट विजन के जरिए हाईटेक K-9 डॉग्स अब आतंकियों और नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे. K-9 विजन सिस्टम सीआरपीएफ और कोबरा कमांडो के पास मौजूद बेल्जियन मेलोनोइस नस्ल के डॉग के ऊपर चश्मे के तरीके से लगा दिया जाएगा.
The Union Home Ministry has prepared a plan to equip the dog squad of CRPF with the night vision system.