इस बार गुरु रामदास के प्रकाश पर्व पर सचखंड श्रीहरमंदिर साहिब विदेशी फूलों से महकेगा. प्रकाश पर्व के लिए यहां देश-विदेश से करीब 30-35 तरह के फूल मंगाए जा रहे हैं. थाइलैंड, हॉलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, कोलकाता, बैंगलोर और दिल्ली से ये फूल अमृतसर पहुंचे हैं जिनमें कार्नेशन, लिलियम, अनचुनिउम, गुलश्री, ऑर्किड, गुलाब, कमल,गेंदा जैसे फूल शामिल हैं. कल यानि 30 अक्टूबर को गुरु रामदास प्रकाश पर्ब मनाया जाएगा.
This time on the Prakash Parv of Guru Ramdas, Sachkhand Sriharmandir Sahib will be fragrant with foreign flowers. About 30-35 types of flowers are being brought here from India and abroad for the Prakash Parv.