दिल्ली में इस बार सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा होगी या नहीं, इस पर अब उलझन दूर होने वाली है.इस मामले पर फैसले के लिए आज DDMA की बैठक होगी.इस बैठक में उपराज्यपाल औऱ मुख्यमंत्री शामिल होंगे.बैठक में डॉ. वीके पॉल ICMR के महानिदेशक और एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की भी सलाह ली जाएगी. देखें रिपोर्ट.
This time in Delhi, the confusion on whether Chhath Puja will be held in public places is going to be cleared. DDMA will meet today to decide on this matter. Lt. Governor and Chief Minister will be involved in this meeting. Watch the video to know more.