अयोध्या से सैकड़ो किलोमीटर दूर गुजरात में भी अनोखे राम भक्त हैं. सूरत में कारीगर श्री राम मंदिर के प्रतिरुप को आकार देने में लगे है. कटिंग के जरिए राम मंदिर को लकड़ी से डिजाइन किया जा रहा है और खास ये है कि राम भक्त इस मंदिर को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
There are unique Ram devotees in Gujarat too, hundreds of kilometers away from Ayodhya. In Surat, artisans are busy shaping the model of Shri Ram Temple. Ram temple is being designed from wood through cutting and the special thing is that Ram devotees are liking this temple very much.