गाजियाबाद में एक ऐसा फिश फार्म तैयार हुआ है जो 50 एकड़ में फैला है और अपने इस आकार की वजह से एक आइलैंड की तरह नजर आने लगा है. इस फिश फार्म को अमलीजामा पहनाने वाले हैं रजनीश कुमार. जो बीटेक हैं और कई मल्टी नेशनल कंपनीज़ में काम कर चुके हैं लेकिन नौकरी छोड़ कर अब उन्होंने मछली पालन का फैसला किया.
An engineer Rajneesh Kumar has developed a fish farm in Ghaziabad that looks like an island.