अयोध्या में जहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी हो रही है. वहीं दिल्ली में रामभक्त हनुमान की एक विशाल प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है. 51 फीट ऊंची इस हनुमान मूर्ति का ठीक उसी दिन अनावरण होगा. जिस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी. यानी 22 जनवरी के शुभ दिन पूरे देश में दिवाली जैसा उत्सव होगा.
In Ayodhya, preparations are being made to make the Pran Pratishtha program grand. A huge statue of Ram devotee Hanuman is ready in Delhi. This 51 feet high Hanuman idol will be unveiled on the same day. The day the life will be consecrated in Ayodhya. That means, on the auspicious day of 22nd January, there will be a Diwali like celebration in the entire country.