झारखंड सरकार अब राज्य में चाय की बागानी की तैयारी में है. सरकार ने राज्य के दो जिलों को टी-फार्मिंग के लिए चिन्हित किया है. हजारीबाग और गुमला में 65 एकड़ जमीन पर चाय की खेती की जाएगी. हजारीबाग में अभी 2 एकड़ पर चाय के बागान लगाए गए हैं.
Jharkhand government has identified two districts of the state for tea-farming. Watch this video to know more.