देशभर में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. यह दिन हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के मकसद से मनाया जाता है. वैसे तो भाषाएं किसी दिवस की मोहताज नहीं होती लेकिन अपनी भाषा से प्यार और लगाव जताने का एक दिन तो होना चाहिए. इस खास मौके पर आशुतोष राणा की हिंदी भाषा पर लिखी कविता हर किसी को सुननी चाहिए.
Hindi Diwas is celebrated every year on September 14. Hindi is one of the major languages of India. In this video, actor Ashutosh Rana recites beautiful poem on Hindi language.