दक्षिण अफ्रीका से निकले ओमिक्रॉन वेरिएंट ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत के 15 से ज्यादा राज्यों में अपने पांव पसार लिए हैं. भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 300 के पार जा चुकी है. जानकारों का कहना है कि ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ऐसे में देश के सभी अस्पतालों ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको दिल्ली के रेलवे हॉस्पिटल की तैयारियां दिखा रहे हैं. देखें.
The new variant of coronavirus is spreading rapidly in the country. Some health experts believe that the third wave of COVID is inevitable now. Taking a lesson from second-wave the hospitals have started preparing to deal with any emergency situation. In this video, we take you through Delhi's Railway hospital to show how well the hospital is prepared.