काशी में साल भर उत्सव का रंग जमता है. एक तरफ वाराणसी में देव दीपावली को खास बनाने की पूरी तैयारी है तो दूसरी ओर हॉट बैलून जैसे शो भी इस बार काशी की रौनक में चार चांद लगा रहे हैं. हॉट बैलून में बैठकर शिव की नगरी वाराणसी को देखना अपने आप में अद्भूत है. दरअसल, 19 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली मनाई जाएगी. इस बार धर्म की नगरी काशी की देव दीपावली को खास बनाने की पूरी तैयारी की गई है. पर्यटन को रफ्तार देने के लिए यहां हॉट एयर बैलून शो शुरू किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय बैलून फेस्टिवल में पहली राइड कल शुरू हो गई. देखें Video.
The hot air balloon show began in Uttar Pradesh’s Varanasi in which several people took the ride. The event aims to attract tourists to the city. Watch this video to know more.