बाजारों में रौनक है. दुकानों पर भीड़ है. नए कपड़ों से लेकर घर को सजाने का सामान भी जमकर बिक रहा है. जाहिर मौका दिवाली का है. कोलकाता से लेकर राजकोट तक बाजार गुलजार हैं, कहीं ग्रीन पटाखों की दुकानें सजी हैं, तो कहीं बच्चों के लिए चॉकलेट पटाखे मिल रहे हैं. दिवाली की ये रौनक आप भी देखिए.
There is excitement in the markets. There is a crowd at the shops. From new clothes to home decoration items are also being sold in abundance.