गांधी जयंती से पहले देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने की 'स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान' की अपील की . दिल्ली में भी जेपी नड्डा ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि के साथ की स्वच्छता अभियान की शुरूआत की. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी साथ में मौजूद रही. वहीं अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने भी श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता को लेकर संदेश दिया.
JP Nadda started the cleanliness campaign with a floral tribute at the statue of Dr. Ambedkar in delhi before gandhi jayanti.