मथुरा में होली का खुमार अपने शबाब पर है. पूरे ब्रज की छटा देखते ही बन रही है. रंगों और गुलाल से पूरा ब्रज रंगीन हो उठा है. मंदिरों में होली खेलने आए कृष्ण भक्त पूरे उत्साह और उल्लास में हैं. राधा वल्लभ मंदिर में कैसा है होली का नज़ारा देखिए ये रिपोर्ट.
The whole of Braj is being created as soon as you see it. The whole Braj has become colorful with colors and gulal.