अमरावती की फायरब्रैंड सांसद नवनीत राणा की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. हनुमान चालीसा विवाद के जरिए नवनीत राणा ने अपने राजनैतिक सफर को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. महाराष्ट्र की राजनीति में नवनीत राणा वो उभरता चेहरा हैं, जिनकी राजनीति पर पकड़ अब मजबूत होती जा रही है. 2014 में नवनीत ने एनसीपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन मोदी की आंधी में वो जीत नहीं पाईं. 2019 में फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने उम्मीदवारी ठोकी. इस बार एनसीपी, कांग्रेस ने बाहर से समर्थन दिया और वो जीत गईं. देखिए उनका राजनैतिक सफर.
Amravati MP Navneet Rana is in the news ever since she threatened to chant Hanuman Chalisa outside Maharashtra CM Uddhav Thackeray’s residence, Matoshree. In this video, we take a look at her political career.