महाराष्ट्र के पुणे की एक कलाकार ने केक पर संस्कृति उकेर दी है. उन्होंने बनारसी साड़ी का चित्र केक पर उकेरा है. अपने हुनर से इस कलाकार ने पहले सिंदूरदानी की तरह दिखने वाला केक तैयार किया और फिर उसे बनारसी साड़ी के रंगों से भर दिया. इस केक को शुभ श्रृंगार नाम दिया गया है.
An artist from Pune, Maharashtra has engraved a Banarasi saree design on the cake. This cake has been named Shubh Shringar.