देश के कई राज्य इस वक्त भारी बारिश से बेहाल हैं. कुछ सालों में बारिश मुंबई में मुसीबत का दूसरा नाम बन गई है. आईएमडी ने आज से इस पूरे हफ्ते शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई के अलावा मौसम विभाग ने ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. अंधेरी -सायन से लेकर मुंबई के कुछ और इलाकों में बरसात के बाद पानी-पानी के हालात हैं.
After the heavy rainfall several parts of Mumbai witnessed waterlogging. The IMD has issued an alert of heavy rain for this entire week. Watch this video to know more.