नवरात्रि में हर तरफ गरबा और डांडिया का जलवा है. गुजरात से लेकर जम्मू कश्मीर तक में गरबा-डांडिया की धूम मची है. आम से लेकर खास तक हर कोई माता रानी की भक्ति में झूम रहा है. देसी-विदेशी खिलाड़ी से लेकर सियासत के दिग्गज भी दिल खोलकर गरबा का आनंद ले रहे हैं. हर तरफ, हर किसी पर गरबा और डांडिया का खुमार छाया है.
On the occasion of Navratri, people across the nation are celebrating the festival by performing traditional dance Garba-Dandiya.