नवरात्र शुरु होने में अब महज चंद दिन ही रह गए हैं. पूरे देश में जोर-शोर से इसकी तैयारी चल रही है. गुजरात में तो खासतौर से नवरात्र की रौनक देखने को मिलती है. पूरा गुजरात 9 दिन गरबा-डांडिया के रंग में रंगा रहता है. नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना में पूरा गुजरात रंगों से रंग जाता है. माना जाता है कि मां अंबे नया जीवन देती हैं और उनकी ही आराधना में गरबा डांस होता है.
The preparations of Navratri festival are going on in full swing in Gujarat. Rehearsals of Garba and Dandiya have started. Watch this video to know more.