रथयात्रा में 18 हाथी, 100 से ज्यादा ट्रक और 30 से ज्यादा अखाड़े और भजन मंडली शामिल है. ये रथयात्रा करीब 16 किलोमीटर लंबी है. रथयात्रा की सुरक्षा में 18 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी तैनात है. वहीं 4500 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी सुरक्षा में लगे हैं. 20 ड्रोन और एकहजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से इसकी निगरानी हो रही है.