इन दिनों बेंगलुरु में केक शो चल रहा है. नेचर के हर रूप को यहां बड़ी खूबसूरती से केक के रूप में पेश किया गया है. दुनिया कितनी चॉकलेटी हो सकती है ये देखना हो तो बेंगलुरु के केक शो में आपको भी जरूर जाना चाहिए. यहां केक की ऐसी-ऐसी वैरायटी हैं कि कोई देखकर दंग रह जाए. केक के दीवानों के लिए बेंगलुरु का केक शो जन्नत जैसा है. 15 दिसंबर को शुरू हुए केक शो में आकर्षण का केंद्र है हाल ही में दुनिया को अलविदा कह गए साउथ के सुपर स्टार पुनीत राजकुमार वाला केक है. ये केक तीन फीट चौड़ा और ढाई फीट लंबा है. जबकि इसका वजन साठ से सत्तर किलो है. देखें कैसा है ये केक शो.
If you think you have seen all varieties of cakes, then I would suggest you to visit Bengaluru's annual cake show which is being held at the St Joseph’s School ground. In this video, we take you through this cake show.