यूपी के अमरोहा के जिला अस्पताल में एक शानदार पहल की गई है. यहां किसी भी बेटी के जन्म पर उसके नाम से एक पेड़ लगाया जाता है. माना जाता है कि यहां लगाए गए पेड़ की उम्र बेटियों की उम्र के साथ बढ़ेगी. इस सोच को अमलीजामा पहनाने वाले हैं अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके गुप्ता. जिन्होंने अस्पताल की खाली जमीन को बदहाली में देखा तो उन्होंने इसके इस्तेमाल का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने जरूरी यही समझा कि इसे अस्पताल में पैदा होने वाली बेटियों के नाम कर दिया जाए. देखिए रिपोर्ट.
A district hospital in Uttar Pradesh's Amroha has decided to plant a sapling after the birth of baby girl in the hospital. The plant is then named after the baby girl. Watch this report.