उत्तराखंड के चमोली जिले में पारा माइनस 8 डिग्री पहुंच गया है. हालात ये हैं कि पहाड़ों से गिरने वाले झरने का पानी भी जम चुका है. पानी की एक-एक बूंद बर्फ बन चुकी है. दिसंबर की सर्द सुबह में पहाड़ों पर सूरज की रौशनी चमक रही है, लेकिन ठंड कितनी भयकंर है इसका अंदाजा जमे हुए झरने से लगा सकते हैं. प्रकृति की खूबसूरत गोद में बसे मलारी गांव की हर घर की छत बर्फ की सफेद चादर से ढंक गई है. जोशीमठ से 66 किलोमीटर दूर मलारी गांव का ये नजारा उन पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है जिन्हें बर्फिले मौसम में पहाड़ों पर जाना पसंद हैं. देखें पूरी खबर.
The temperature in Chamoli district of Uttarakhand reached minus 8 degrees Celsius. The roof of every house in Malari village is covered with a white sheet of snow. Watch this video to know more.