scorecardresearch
गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू, मैदानी इलाकों में दीवाली से पहले और लुढ़केगा पारा

हिमाचल से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू
1/6

कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, अमरनाथ गुफा और युसमर्ग समेत वादी के सभी ऊपरी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई.  पहाड़ों पर हुए हिमपात से तापमान भी सामान्य से नीचे चला गया है. 

(Getty Images)

हिमाचल से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू
2/6

गुलमर्ग और सोनमर्ग में दो से चार इंच ताजा बर्फ की चादर बिछ गई है जबकि बाकी ऊपरी इलाके भी बर्फ की हल्की चादर से ढक गए हैं.  इधर श्रीनगर समेत निचले इलाकों में तो मौसम शुष्क रहा लेकिन दिनभर बादलों और धूप के बीच खेल जारी रहा. 

हिमाचल से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू
3/6

जम्मू जिले में सुबह और शाम के समय जिले में 2.0 एमएम बारिश रिकार्ड हुई है. श्रीनगर में 3.4 एमएम, काजीगुंड में 12. 6 और पहलगाम में 9.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई हैं.  कटड़ा में 0.7 एमएम बारिश हुई हैं. 

(Getty Images)

हिमाचल से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू
4/6

मौसम विज्ञान ने हिमाचल के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, सोलन, बिलासपुर, सिरमौर, शिमला, किन्नौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि हमीरपुर और ऊना में येलो अलर्ट जारी हुआ है. 18 अक्टूबर तक भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. 

(Getty Images)

हिमाचल से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू
5/6

पहाड़ों पर हिमपात होने से इसका सीधा असर ठंड पर पड़ेगा. पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ जाएगी. शिमला मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में ताजा बर्फबारी और बारिश का दौर 19 अक्टूबर तक चलेगा. 

(Getty Images)

हिमाचल से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू
6/6

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा. अगले एक-दो दिन में यहां सुबह-शाम का तापमान गिरेगा और रातें भी ठंडी होंगी.  दीवाली आने तक दिल्ली में रात की सर्दी बढ़ जाएगी. 

(Getty Images)