scorecardresearch
गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: रूस में भारी बर्फबारी का दौर, तापमान माइनस 20 पहुंचा

रूस में शुरू हुआ भारी बर्फबारी का दौर
1/5

रूस में सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ती है. सर्दियों में यहां का तापमान -50 डिग्री तक पहुंच जाता है. रूस के रीजन साइबेरिया में जमकर बर्फबारी हुई जिसकी वजह से पेड़-पौधे और झीलें जमने लगी. पहाड़ी इलाकों के बाद रिहायशी इलाकों में कई फीट बर्फ जमी हुई है. तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच गया. 

(Getty Images)

रूस में शुरू हुआ भारी बर्फबारी का दौर
2/5

रूस के मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी की वजह से आने वाले दिनों में यहां का तापमान माइनस 30 डिग्री को पार कर जाएगा. रूस में बर्फबारी का दौर करीब 20 दिन पहले शुरू हो चुका था. 

(Getty Images)

रूस में शुरू हुआ भारी बर्फबारी का दौर
3/5

साइबेरिया में सीजन की पहली बर्फबारी हुई तो सभी स्की रिसॉर्ट खुल गए. स्की रिसॉर्ट के मालिकों का कहना है कि इस साल बर्फबारी का दौर जल्दी शुरू हुआ, जो पर्यटन के लिहाज से अच्छा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साइबेरिया से चलने वाली ठंडी हवाएं दुनियाभर के देशों में ठंड को बढ़ाएंगी. 

(Getty Images)

रूस में शुरू हुआ भारी बर्फबारी का दौर
4/5

बर्फबारी के चलते साइबेरिया के स्की रिसॉर्ट में बुकिंग फुल होने लगे हैं.  यहां राजधानी मॉस्को समेत देशभर के लोग पहुंचने लगे हैं. कोरोना लॉकडाउन की वजह से यहां पर स्की रिसॉर्ट मालिकों को काफी नुकासान उठाना पड़ा था. 

(Getty Images)

रूस में शुरू हुआ भारी बर्फबारी का दौर
5/5

साइबेरिया की हवा आमतौर पर आर्कटिक सर्किल की हवा से ज्यादा ठंडी होती है. आर्कटिक की हवा समुद्री पानी और उत्तरी ध्रुव की वजह से बनती है. जबकि, साइबेरिया की हवा बर्फीले टुंड्रा इलाके से चलती है. इसमें जरा सी भी गर्मी नहीं होती.  सालभर यहां पर ठंडी हवाएं चलती हैं. सर्दियों के मौसम में ये जानलेवा हो जाती हैं. 

(Getty Images)