वन्यजीव पर्यवेक्षकों और वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में कुंदेरा और तलाडा रेंज में पिछले साल से 12 में से आधे बाघ लापाता हैं. बाघों का अब तक कोई पता नहीं चला है.
एक तरफ जहां वन विभाग के अधिकारियों ने देश के सबसे भीड़भाड़ वाले रिजर्व में से एक रणथंभौर में भीड़भाड़ और इसके कारण होने वाले क्षेत्रीय झगड़े को जिम्मेदार ठहराया वहां वन्यजीव कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाघ उन दो क्षेत्रों से गायब हुए हैं, जहां अवैध खनन और मानव-वन्यजीव संघर्ष अधिक है. अधिकारियों ने कहा कि 12 में से 6 बाघ जनवरी 2020 और मार्च 2021 के बीच 125 वर्ग किलोमीटर में फैले कुंदेरा और तलाडा रेंज से लापता हो गए.
50 फीसदी बाघ लापता
संरक्षण जीवविज्ञानी धर्मेंद्र खंडाल ने कहा कि एक विशिष्ट क्षेत्र से गायब होने वाले बाघों की काफी संख्या असामान्य गतिविधि का संकेत देती है. "क्षेत्र के लिए अंदरूनी लड़ाई रिजर्व में केवल एक ही स्थान पर नहीं हो सकती." उन्होंने कहा कि लापता हुए बाघों की संख्या 18 वर्षों में सबसे अधिक है और वह भी रिजर्व के विशिष्ट हिस्सों से. उन्होंने आगे कहा, “पहले सालाना दो से तीन बाघ लापता होते थे, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता था. अब यह दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं."
अवैध शिकार भी प्रमुख कारण
खंडाल ने कहा कि अवैध शिकार से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा अनैतिक फसल संरक्षण विधियों के परिणामस्वरूप बिजली के झटके के मामलों में वृद्धि हुई है. “वायर स्नेरिंग भी एक समस्या रही है. दिसंबर 2020 में एक नर बाघ, टी-108 को समय पर खुफिया जानकारी मिलने के बाद तार के जाल से बचाया गया था. इस क्षेत्र से अवैध खनन की भी खबरें आई हैं." मार्च में रणथंभौर प्रशासन ने एक साल से लापता कम से कम चार बाघों की तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.
एक अधिकारी ने कहा कि रणथंभौर की दो रेंज बाघों के लिए तीन प्रमुख प्रवासी मार्गों में से हैं, यह दर्शाता है कि बाघों ने रिजर्व छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि ये मार्ग राजस्थान में करौली और बूंदी और मध्य प्रदेश के कुनो पालपुर की ओर जाते हैं. वन विभाग को करौली या बूंदी में लापता बाघों का कोई सुराग नहीं मिला है.
रिजर्व में बढ़ रही थी बाघों की आबादी
नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि रिजर्व में बाघों की आबादी बढ़ रही थी और पिछले साल यहां दो दर्जन से अधिक शावक पैदा हुए थे. उन्होंने तर्क दिया,"जब बाघों का घनत्व बढ़ता है, तो क्षेत्रीय झगड़े स्पष्ट रूप से कमजोर लोगों के बाहर निकलने की ओर ले जाते हैं." कुनो पालपुर के संभागीय वन अधिकारी पीके वर्मा ने कहा कि बाघों का कोई पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा, "हमें पिछले 8-10 महीनों में कुनो वन्यजीव अभयारण्य और आसपास के इलाकों में बाघों की आवाजाही के कोई पग चिह्न या संकेत नहीं मिले हैं."
कुनो को अगले साल की शुरुआत में नामीबिया से छह चीते मिलने की उम्मीद है. पुनर्वास की तैयारी में वन्यजीवों की निगरानी बढ़ा दी गई है.
भीड़भाड़ की समस्या से निपटने के लिए कर रहे काम
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के निदेशक टीकम चंद्र वर्मा ने कहा कि पार्क के अंदर बाघों के लिए कोई क्षेत्र नहीं बचा है इसलिए वे पलायन कर गए हैं. हम भीड़भाड़ की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर रहे हैं. रणथंभौर में काम कर चुके भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय लड़ाई या प्रवास के कारण एक बाघ लापता हो सकता है. लेकिन अगर एक विशिष्ट क्षेत्र से लापता होते है तो ये एक संभावित निकास हो सकता है."