DSP scandal: कौन हैं डीएसपी कल्पना वर्मा? जिसपर लगा है प्यार में फंसाकर 2 करोड़ उगाही का आरोप

छत्तीसगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रायपुर में डीएसपी कल्पना वर्मा पर एक बिजनेसमैन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बिजनेसमैन का कहना है कि डीएसपी ने पहले उनको प्यार के जाल में फंसाया. उसके बाद पैसों की मांग कर रही हैं.

Raipur DSP Scandal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस की साख पर सवाल उठाने वाला एक मामला सामने आया है. रायपुर में डीएसपी कल्पना वर्मा पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. कल्पना पर लव रिलेशनशिप में फंसाकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा हड़पने का आरोप लगा है. हालांकि डीएसपी वर्मा ने इन आरोपों से इनकार किया है.

DSP पर लव ट्रैप का आरोप-
छत्तीसगढ़ के एक बिजनेसमैन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बिजनेसमैन ने डीएसपी पर लव ट्रैप में फंसाकर उगाही करने का आरोप लगाया है. बिजनेसमैन का आरोप है कि कल्पना ने पहले मुझे प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद शादी का झांसा देकर करोड़ों रुपए के सामान ऐंठ लिए.

बिजनेसमैन के आरोप है कि साल 2021 से बार-बार पैसों की मांग की जा रही है. इसके साथ ही धमकी भी दी जा रही है. बिजनेसमैन का दावा है कि डीएसपी ने बाद में होटल को अपने नाम पर ट्रांसफर कराने के लिए 30 लाख रुपए का निवेश किया. इन आरोपों को लेकर व्हाट्सअप स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं.

रायपुर में डीएसपी के खिलाफ शिकायत-
बिजनेसमैन दीपक टंडन और बरखा टंडन नाम के कपल ने डीएसपी कल्पना वर्मा के खिलाफ रायपुर के खमतराई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद डीएसपी कल्पना वर्मा के भाई ने भी बिजनेसमैन के खिलाफ काउंटर शिकायत दर्ज कराई है.

डीएसपी का आरोपों से इनकार-
डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन आरोपों से इनकार किया है. कल्पना वर्मा ने आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है. डीएसपी ने कहा कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच चल रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED