ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया का पहला ऐसा नियम लागू किया है, जिसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. यह नियम बुधवार 10 दिसंबर से लागू हो गया है. इस बैन में टिकटॉक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
पीएम एंथनी अल्बनीज ने बच्चों को दिया संदेश
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 16 साल से छोटे बच्चों के लिए एक खास संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि बच्चे यदि इस बदलाव को लेकर परेशान हों या कुछ समझ न आए, तो वह अपने माता-पिता, टीचर्स, हेडस्पेस या किड्स हेल्पलाइन से बात कर सकते हैं.
प्लेटफॉर्म्स को आधी रात से लेना पड़ा एक्शन
सरकार ने 10 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया कि वह मंगलवार रात 12 बजे से बच्चों की एंट्री ब्लॉक करें. अगर कंपनियों ने नियम नहीं माना तो उन पर 49.5 करोड़ ऑस्ट्रेलियन तक का जुर्माना लग सकता है.
वहीं कई टेक कंपनियों और फ्री-स्पीच ने इस कानून की आलोचना की है, लेकिन ज्यादातर माता-पिता और बच्चों की सुरक्षा के समर्थकों ने सरकार के नए नियम का स्वागत किया है. वहीं दुनिया के दूसरे देशों में कुछ ऐसे ही नियम लाने की तैयारी की जा रही है.
ब्रिटेन
ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सख्त नियम लागू हुए हैं. माइनर्स के लिए कुछ सोशल मीडिया ऐप्स बैन कर दिए गएं है, हालांकि ब्रिटेन में अभी कोई तय उम्र सीमा नहीं है कि किस उम्र से बच्चे सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
चीन
चीन में "माइनर मोड" को फॉलो किया जाता है. जिसमें स्क्रीन टाइम पर उम्र के हिसाब से रोक है. चाइना में ऐप-लेवल कंट्रोल
जैसे नियम लागू किए जाते हैं.
डेनमार्क
डेनमार्क ने घोषणा की है कि वह 15 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया बैन करेंगे. वहीं 13 से ऊपर के बच्चों को माता-पिता की अनुमति से कुछ प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करने की छूट दी जाएगी.
फ्रांस
फ्रांस ने 2023 में नियम बनाया कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता की अनुमति चाहिए. पर फांस में इस नियम को लागू करने में कुछ तकनीकी प्रक्रिया में दिक्कतें आ रही हैं.
जर्मनी
यहां 13 से 16 साल के बच्चे माता-पिता की अनुमति से सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन एक्सपर्टस का कहना है कि ऐप्स को लेकर सुरक्षा नियंत्रण अभी भी पर्याप्त नहीं हैं.
इटली
इटली में 14 साल से कम उम्र वालों को सोशल मीडिया पर साइन अप करने के लिए भी माता-पिता की मंजूरी की जरूरत पड़ती है.
मलेशिया
मलेशिया में अगले साल से 16 साल से नीचे बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन किया जाएगा.
नॉर्वे
नॉर्वे ने 2024 में प्रस्ताव दिया कि सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की सहमति की उम्र 13 से बढ़ाकर 15 साल की जाए. साथ ही सरकार एक ऐसा कानून लाने की तैयारी में है, जिसमें 15 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया पूरी तरह से बैन होगा.
अमेरिका
अमेरिका ने कंपनियों को 13 साल से कम उम्र के बच्चों का डेटा लेने से रोक लगा दी है. वहीं अमेरिका के कुछ राज्यों ने सोशल मीडिया के लिए पैरेंटल कॉन्सेंट को जरूरी बनाया है, लेकिन इस बैन से जूड़े कई कानून अमेरिकी कोर्ट में चुनौती झेल रहे हैं.
यूरोपीय संघ
यहां अभी इस बारे में विचार किया जा रहा है. लेकिन यूरोपियन पार्लियामेंट ने सुझाव दिया है कि सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की न्यूनतम उम्र 16 साल होनी चाहिए. हालांकि यह निर्णय पूरे यूरोप में कानूनी रूप से अभी लागू नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें