यूरोप के देश लातविया में जेंडर बैलेंस तेजी से बिगड़ रहा है. द न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से करीब 15.5% ज्यादा है, जो यूरोपियन यूनियन के औसत गैप से तीन गुना अधिक है. यही नहीं, 65+ आयु वर्ग में महिलाओं की संख्या पुरुषों से लगभग दोगुनी बताई जाती है, जैसा कि वर्ल्ड एटलस के आंकड़े दर्शाते हैं.
लातविया की महिलाओं का कहना है कि यह कमी सिर्फ आंकड़ों में नहीं, बल्कि हर जगह साफ दिखाई देती है, चाहे वह वर्कप्लेस हो या सोशल लाइफ. फेस्टिवल में काम करने वाली दानिया बताती हैं कि उनकी टीम में लगभग सभी महिलाएं ही हैं. वह कहती हैं कि गर्ल गैंग में काम करना अच्छा लगता है, लेकिन अगर पुरुष भी होते तो बातचीत और माहौल दोनों ज्यादा बैलेंस्ड होते. उनकी दोस्त जेन का कहना है कि लातविया में पार्टनर की कमी इतनी है कि कई महिलाएं बेहतर रिश्ते की तलाश में दूसरे देशों की यात्रा करती हैं.
टेम्पररी हसबैंड की बढ़ती डिमांड
पुरुष पार्टनर की कमी और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए अब बड़ी संख्या में महिलाएं ‘टेम्पररी हसबैंड’ सेवाओं का इस्तेमाल कर रही हैं. लातविया में कोमानडा24 जैसी सर्विसेज “Men With Golden Hands” के नाम से प्लंबिंग, फर्नीचर रिपेयर, टीवी इंस्टॉलेशन और रोजमर्रा के मेंटेनेंस जैसे काम करती हैं. इसी तरह Remontdarbi.lv प्लेटफॉर्म पर महिलाएं एक क्लिक में “हस्बैंड फॉर एन आर” बुक कर सकती हैं. इसमें कुछ ही समय में वर्कर पहुंचकर पर्दे लगाने से लेकर पेंटिंग तक हर काम संभाल लेते हैं.
आखिर क्यों घट रहे हैं पुरुष?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि लातविया में पुरुषों की कम संख्या का बड़ा कारण लो लाइफ एक्सपेक्टेंसी है. देश में 31% पुरुष स्मोकिंग के आदी हैं, जबकि महिलाओं में यह आंकड़ा सिर्फ 10% है. वजन, डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़े हेल्थ प्रॉब्लम भी पुरुषों की उम्र कम करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
दुनिया भर में बढ़ रहा "हसबैंड फॉर हायर" का ट्रेंड
यह ट्रेंड सिर्फ लातविया तक सीमित नहीं है. यूके में 2022 में लौरा यंग का बिज़नेस “रेंट माय हैंडी हस्बैंड” खूब चर्चा में रहा, जिसमें उनके पति जेम्स घर-गृहस्थी के सारे छोटे-बड़े काम घंटों या पूरे दिन के हिसाब से करते हैं. आज भी जेम्स का शेड्यूल फुल रहता है और उनकी सर्विसेज की डिमांड लगातार बढ़ रही है.