scorecardresearch

UP16FH 0001 नंबर के लिए इस कंपनी ने लगाई लाखों की बोली, इतने में तो खरीद लेंगे दो लग्जरी गाड़ियां

गौतमबुद्धनगर में निजी वाहनों के लिए जारी नई पंजीकरण सीरीज UP16FH की ऑनलाइन नीलामी में नंबर UP16FH 0001 ने इतिहास रच दिया. इस खास नंबर को पाने के लिए कई हाई-प्रोफाइल लोगों और कंपनियों ने बोली लगाई.

नंबर प्लेट की सांकेतिक तस्वीर (Pic- Getty Image) नंबर प्लेट की सांकेतिक तस्वीर (Pic- Getty Image)
हाइलाइट्स
  • गाड़ी के इस VIP नंबर के लिए 27.50 लाख रुपए में खर्च किए

  • नोएडा में नीलाम हुआ VIP नंबर

नोएडा में लग्जरी गाड़ियों के साथ VIP नंबरों का क्रेज किसी से छुपा नहीं है. यहां की सड़कों पर अक्सर ऐसी महंगी कारें नजर आती हैं जिन पर खास नंबर प्लेटें लगी होती हैं. लोग अपनी पहचान और स्टेटस दिखाने के लिए इन नंबर्स पर खुलकर पैसा खर्च करने को तैयार रहते हैं. इसी ट्रेंड ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

UP16FH 0001 ने इतिहास रच दिया
गौतमबुद्धनगर में निजी वाहनों के लिए जारी नई पंजीकरण सीरीज UP16FH की ऑनलाइन नीलामी में नंबर UP16FH 0001 ने इतिहास रच दिया. इस खास नंबर को पाने के लिए कई हाई-प्रोफाइल लोगों और कंपनियों ने बोली लगाई, लेकिन सबसे ऊंची बोली M/S AVIORION PRIVATE LIMITED ने लगाई और मुकाबले को सीधे खत्म कर दिया.

जमा कराई गई थी 33,333 की धरोहर राशि
आरटीओ विभाग के अनुसार, नीलामी में शामिल होने के लिए कंपनी ने सबसे पहले नियम के तहत 33,333 की धरोहर राशि जमा कराई. इसके बाद जब ऑनलाइन बोली शुरू हुई, तो इस VIP नंबर के लिए जोरदार प्रतिस्पर्धा देखी गई. बोली लगाते-लगाते कीमत इतनी बढ़ी कि अंत में कंपनी ने 27 लाख 50 हजार की रिकॉर्ड-तोड़ बोली लगाकर सभी दावेदारों को पछाड़ दिया.

नोएडा की अब तक की सबसे ऊंची बोली
सबसे बड़ी बोली लगाने के बाद परिवहन विभाग ने नंबर UP16FH 0001 उसी कंपनी को आवंटित कर दिया. नियमों के अनुसार, धरोहर राशि समायोजित करने के बाद कंपनी को करीब 27 लाख 16 हजार 667 रुपए और जमा करने थे. कंपनी ने यह राशि भी समय पर ऑनलाइन जमा करा दी, जिसके बाद यह कीमती और प्रतिष्ठित नंबर आधिकारिक रूप से उसके नाम दर्ज हो गया.

VIP नंबर के लिए इतनी ऊंची बोली अब तक नोएडा में किसी भी नंबर के लिए दी गई सबसे बड़ी राशि बताई जा रही है. इससे पहले भी कई बार खास नंबरों ने लाखों की कीमत हासिल की है, लेकिन 27.50 लाख तक पहुंचना अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

-भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट